3 Players Could Be Dropped From 2nd Test vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा पर्थ में हुए पहले मैच के दौरान उपलब्ध नहीं थे। हालांकि अब वो एडिलेड में होने वाले डे नाईट टेस्ट मैच में जरुर खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं तो फिर किसे प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका रोहित शर्मा के आने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्लेयर इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.केएल राहुल
केएल राहुल का प्रदर्शन वैसे तो पर्थ टेस्ट मैच के दौरान अच्छा रहा था। उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 77 रन बनाए थे लेकिन रोहित शर्मा के आने के बाद उनका भी पत्ता कट सकता है। केएल राहुल काफी समय से खराब फॉर्म में थे और उनके बल्ले से उतने रन नहीं आ रहे थे। केएल राहुल ने पहले मैच में ओपन किया था। ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा के आने के बाद उनके ओपनिंग की जगह चली जाए और उन्हें बाहर बैठना पड़े।
2.ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी पत्ता दूसरे टेस्ट मैच से कट सकता है। ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन पहले मुकाबले में उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने पहली पारी में 11 रन बनाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके थे। ऐसे में ध्रुव जुरेल को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।
1.देवदत्त पडीक्कल
रोहित शर्मा के आने के बाद जिस खिलाड़ी की जगह सबसे ज्यादा खतरे में नजर आ रही है, वो देवदत्त पडीक्कल हैं। पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने के बाद पडीक्कल को दूसरे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपन कर सकते हैं और केएल राहुल तीसरे नंबर पर चले जाएंगे। ऐसे में पडीक्कल को बाहर बैठना पड़ सकता है।