3 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2021 प्लेऑफ से पहले CSK की टीम में मौका मिलना चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन रहा है
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन रहा है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का घमासान जारी है। इस सीजन का आयोजन दो चरणों में पूरा हो रहा है, पहले चरण में कोरोना के कारण सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से इस सीजन को दूसरे चरण के साथ पूरा किया जा रहा है। इस सीजन में जिस एक टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम। येलो ब्रिगेड चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले साल कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस सीजन टीम ने अपनी पुराने अंदाज में ही प्रदर्शन करते हुए लीग चरण में अभी तक शानदार खेल दिखाया है।

आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक साबित हुई चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन की अपनी निराशा को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। चेन्नई ने अब तक इस सीजन अपने 10 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है और अंकतालिका में पहले पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा है, ऐसे में कहीं ना कहीं वो अब अपने आखिरी कुछ मैचों में बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ी का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें चेन्नई की टीम प्लेऑफ के पहले मौका मिलना चाहिए।

3 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2021 प्लेऑफ से पहले CSK की टीम में मौका मिलना चाहिए

#3 कृष्णप्पा गौतम

कृष्णप्पा गौतम इसी साल सीएसके का हिस्सा बने हैं
कृष्णप्पा गौतम इसी साल सीएसके का हिस्सा बने हैं

चेन्नई सुपर किंग्स ने वैसे तो अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन उन्होंने ऑक्शन में ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम पर बड़ा दांव खेला। सीएसके ने कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ की बड़ी रकम देखर ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया। हालांकि उन्हें अब तक तो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका हाथ नहीं लगा है, लेकिन अब आखिरी कुछ मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कृष्णप्पा को मौका देने के बारे में सोच सकती है। गौतम के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है तथा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

#2 मिचेल सैंटनर

मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी मिचेल सैंटनर पिछले कुछ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बने हुए हैं। सैंटनर के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का अनुभव काफी शानदार रहा है लेकिन उन्हें मोइन अली के आने के बाद मौका नहीं मिल पा रहा है। सैंटनर को इस सीजन में तो अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। अब तक उन्होंने पिछले 2 सीजन में केवल 6 मैच ही खेले हैं। सैंटनर का गेंदबाजी प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में काफी शानदार है और अब जब चेन्नई अच्छी स्थिति में है तो आखिरी कुछ मैचों में सैंटनर को जरूर मौका दिया जाना चाहिए।

#1 रॉबिन उथप्पा

सीएसके की टीम में प्लेइंग इलेवन में मौका देने की बात हो तो सबसे पहला नाम कतार में रॉबिन उथप्पा का माना जा सकता है। आईपीएल के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया है। उथप्पा ने बतौर ओपनर आईपीएल में काफी सफलता हासिल की है लेकिन गायकवाड़ के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें अभी तक मौका नहीं मिल पाया है। टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद टॉप आर्डर में किसी को आराम देकर उथप्पा को मौका दे सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar