3 खिलाड़ी जिन्हें बहुत पहले ही IPL में खेलने का मौका मिल जाना चाहिए था

रेयान रिकेल्टन और पॉल स्टर्लिंग बल्लेबाजी के दौरान
रेयान रिकेल्टन और पॉल स्टर्लिंग बल्लेबाजी के दौरान

3 Players Who Should Have Picked In IPL Before : दुनिया का हर एक क्रिकेटर आईपीएल खेलना चाहता है। चाहे वो गेंदबाज हो या बल्लेबाज हो, हर एक खिलाड़ी यही चाहता है कि उसे आईपीएल में खेलने का मौका जरूर मिले। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इसमें पैसे भी काफी ज्यादा मिलते हैं। दुनिया की बाकी लीग्स के मुकाबले आईपीएल में काफी ज्यादा पैसे खिलाड़ियों को मिलते हैं। इसी वजह से जब आईपीएल का आयोजन हो रहा होता है तो फिर खिलाड़ी अपने देश के लिए भी खेलना छोड़ देते हैं।

हर साल आईपीएल ऑक्शन के दौरान कई सारे खिलाड़ियों का चयन होता है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका सपना अधूरा रह जाता है। हम आपको ऐसे ही 3 बड़े क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है और उन्हें इसमें मौका दिया जाना चाहिए था।

3.रेयान रिकेल्टन

साउथ अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन का करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन उन्होंने काफी प्रभावित किया है। रेयान ने अब तक खेले 97 टी20 मैचों में 2491 रन बनाए हैं। नाबाद 103 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। जिस तरह के हिटर रेयान हैं, उन्हें आईपीएल में मौका जरूर मिलना चाहिए था। हाल ही में मेजर लीग में उन्होंने सिएटल ऑर्कस की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

2.मार्क चैपमैन

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को भी अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। चैपमैन ने अभी तक कुल मिलाकर अपने करियर में 167 टी20 मुकाबले खेले हैं और 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वो 2 शतक और 20 अर्धशतक अपने टी20 करियर में लगा चुके हैं।

1.पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो अभी तक कई सारी बेहतरीन पारियां टी20 क्रिकेट में खेल चुके हैं। पॉल स्टर्लिंग ने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 359 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 8520 रन बनाए हैं। वो 3 शतक और 54 अर्धशतक लगा चुके हैं। दुनिया भर की टी20 लीग्स में पॉल स्टर्लिंग खेल चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है। स्टर्लिंग के अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें काफी पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now