#2 निकोलस पूरन (10.75 करोड़)
वेस्टइंडीज के युवा स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को लेकर आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान खूब डिमांड दिखी। पूरन पर कुछ फ्रेंचाइजी ने काफी दिलचस्पी दिखाई और आखिरकार सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें 10.75 करोड़ की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया। पूरन की बात करें तो उन्होंने अपने आपको टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में स्थापित तो किया है लेकिन उनका पिछले कुछ समय से फॉर्म इतना अच्छा नहीं रहा है। पिछले आईपीएल सीजन में भी उन्होंने काफी खराब प्रदर्सन किया, जहां 12 मैचों में केवल 85 रन बनाए। ऐसे में पूरन को इतना महंगा खरीदना एक गलती कही जा सकती है।
#1 लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़)
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार इंग्लैंड के कई खिलाड़ी नजर नहीं आए। लेकिन जो इंग्लिश खिलाड़ी ऑक्शन में उतरे थे, उनमें से सबसे ज्यादा लियाम लिविंगस्टोन ने चौंकाया। लिविंगस्टोन पर ऑक्शन के दूसरे दिन पैसों की जमकर बारिश हुई। जहां उन्हें खरीदने के लिए होड़ सी मच गई। लिविंगस्टोन पर आखिर में पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ की रकम के साथ बाजी मारी। पंजाब किंग्स ने भले ही लिविंगस्टोन को हासिल कर लिया, लेकिन उनका प्रदर्शन इस कीमत के साथ न्याय नहीं कर रहा है। लिविंगस्टोन को अब तक आईपीएल में जो मौके मिले, वहां वो बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर सके। वो 9 मैचों में केवल 113 रन ही बना सके। ऐसे में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार यह खरीद गलत कही जा सकती है।