एक निजी अख़बार के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में रिटेन पॉलिसी को अपनाने का विचार किया है। हालांकि इस विचार पर फैसला 21 नवंबर को लिया जायेगा। बीसीसीआई ने प्रत्येक टीम से 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार किया है। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स 2 साल के प्रतिबन्ध के बाद वापस मैदान पर खेलती हुई नजर आयेंगी। इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास भी मौका रहेगा कि वह अपनी टीम के लिए वापस से रिटेन किए जा सकेंगे। 2 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के 11वें संस्करण में 2 साल बाद वापस आ रही है। चेन्नई के पास 2015 वाली टीम में से 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। धोनी की अगुआई वाली चेन्नई टीम ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे टीम के उम्दा खिलाड़ियों का शानदार योगदान रहा है, जिसमें सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी और विदेशी खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रैवो, ब्रैंडन मैकलम, ड्वेन स्मिथ, फाफ डू प्लेसी शामिल हैं। सीएसके मैनेजमेंट चाहेगा कि वह अपने सभी खिलाड़ियों को टीम में वापस खेलता हुआ देखे लेकिन पॉलिसी के तहत वे केवल 3 खिलाड़ियों को वह अगले सत्र के लिए रिटेन कर सकते हैं। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के 3 ख़िलाड़ी, जिनको रिटेन किया जा सकता है। सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार सभी सत्रों में शानदार प्रदर्शन कर सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने आप को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित किया है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने 157 पारियों में 139 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4540 रन बनाये हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के बैन होने के बाद रैना ने गुजरात लायंस के लिए 2 सीजन में कप्तानी की लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में वह गुजरात के लिए ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। 30 वर्षीय सुरेश रैना को चेन्नई टीम फिर से अपनी टीम में देखना चाहेगी। एक बल्लेबाज के साथ रैना किसी भी टीम में पार्ट-टाइम स्पिनर की भूमिका अदा करते हुए नजर आते हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। एक सम्पूर्ण ख़िलाड़ी होने के कारण उनको चेन्नई टीम के लिए रिटेन किया जा सकता है। फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी फॉर्मेट के कप्तान फाफ डू प्लेसी को चेन्नई टीम विदेशी ख़िलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है। डू प्लेसी ने चेन्नई के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला है। टीम के पास ब्रैवो, मैकलम और स्मिथ जैसे विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प भी मौजूद हैं लेकिन फाफ इन सभी खिलाड़ियों में उम्दा नजर आते हैं। डू प्लेसी एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ शानदार फील्डर हैं और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान होने पर उन्हें नेतृत्व का भी अनुभव रहा है। डू प्लेसी ने आईपीएल में 53 मैचों में शिरकत करते हुए 130 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाये हैं। विदेशी ख़िलाड़ी के रूप में फाफ डू प्लेसी के लिए सीएसके मैनेजमेंट सबसे पहले विचार करगी और उन्हें एक उम्दा ख़िलाड़ी होने के कारण आगामी सत्र के लिए रिटेन कर सकती है। महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 8 सालों से कप्तानी करते हुए आये, विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज और अनुभवी कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को टीम आगामी सत्र के लिए रिटेन करती हुई नजर आएगी। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने 8 सीजन में 6 बार फाइनल का सफ़र तय किया और 2 बार टीम ने आईपीएल का ख़िताब भी अपने नाम किया। एमएस धोनी ने कप्तानी के साथ टीम में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 143 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38 के औसत से 3561 रन बनाये हैं, जिसमें 17 अर्धशतक भी शामिल रहे। एमएस धोनी फ़िलहाल भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं लेकिन एक आधिकारिक कप्तान के रूप में चेन्नई टीम एमएस धोनी को आगामी सीजन के लिए टीम में रिटेन करेगी और धोनी फिर से एक कप्तान के रूप में मैदान पर नजर आयेंगे।