के सभी फॉर्मेट के कप्तान फाफ डू प्लेसी को चेन्नई टीम विदेशी ख़िलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है। डू प्लेसी ने चेन्नई के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला है। टीम के पास ब्रैवो, मैकलम और स्मिथ जैसे विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प भी मौजूद हैं लेकिन फाफ इन सभी खिलाड़ियों में उम्दा नजर आते हैं। डू प्लेसी एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ शानदार फील्डर हैं और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान होने पर उन्हें नेतृत्व का भी अनुभव रहा है। डू प्लेसी ने आईपीएल में 53 मैचों में शिरकत करते हुए 130 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाये हैं। विदेशी ख़िलाड़ी के रूप में फाफ डू प्लेसी के लिए सीएसके मैनेजमेंट सबसे पहले विचार करगी और उन्हें एक उम्दा ख़िलाड़ी होने के कारण आगामी सत्र के लिए रिटेन कर सकती है।
Edited by Staff Editor