#2 मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन कर मोहम्मद शमी ने विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी थी। टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही उच्च स्तर का था। अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए शमी ने न्यूजीलैंड की पिचों पर भी शानदार गेंदबाजी की और विश्व कप के लिए अपना नाम लगभग पक्का कर लिया।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड में पांच में से चार वनडे मैच खेले और उन चार मैचों में उन्होंने नौ विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके अलावा वो पहले तथा तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच भी थे। इस बात में कोई शक नहीं है की न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीतने में शमी का बहुत बड़ा योगदान रहा।
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का नाम विश्व कप के लिए पहले से ही तय था लेकिन तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज की रेस में बहुत सारे गेंदबाज थे लेकिन शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब तीसरे तेज गेंदबाज के नाम पर लगभग मुहर लग गई है। चौथे तेज गेंदबाज को लेकर जद्दोजहद अब भी जारी है। खलील अहमद, मोहम्मद सिराज तथा उमेश यादव में से कोई एक ही वो गेंदबाज होगा जो चौथा गेंदबाज बनकर टीम इंडिया के साथ विश्व कप में जाएगा।