आईपीएल 2022 (IPL 2022) की दो नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। उनके विस्फोटक ओपनर इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jason Roy) ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया हैं। रॉय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस लेने की जानकारी दी है। हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान सुपर लीग के लिए उन्हें बायो सिक्योर बबल में रहना पड़ा था। आईपीएल के लिए उन्हें फिर से लंबे समय तक बायो सिक्योर बबल में रहना पड़ता, इसी के चलते उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। बता दें कि गुजरात टाइटंस ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपए के बेस प्राइस पर खरीदा था।Jason Roy@JasonRoy20IPL 2022.2:13 AM · Mar 1, 2022273321217IPL 2022. https://t.co/fZ0LofBgSEजेसन रॉय के बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस किसी अन्य बेहतरीन विदेशी सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल (Jason Roy's replacement) करना चाहेगी। इसीलिए नीचे हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी जेसन रॉय की जगह अपने टीम में शामिल कर सकती है।3 खिलाड़ी जो गुजरात टाइटंस में जेसन रॉय की रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किये जा सकते हैं #3 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)आरोन फिंच के पास काफी अनुभव हैऑस्ट्रेलियाई कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। यह खिलाड़ी अभी तक आईपीएल में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाया है। आईपीएल में अलग-अलग टीमों से 87 मैच खेल कर 127.71 की स्ट्राइक रेट से 2005 रन बना चुके हैं। आईपीएल की तुलना में इनके ओवरआल आंकड़े छोटे प्रारूप में काफी अच्छे हैं। यदि इनके टी20 करियर की बात की जाए तो इन्होंने अब तक 347 टी20 मैचों में 139.86 की स्ट्राइक रेट से 10444 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। ये आंकड़े साफ़ दर्शाते हैं कि फिंच एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज का विकल्प बन सकते हैं। देखना होगा कि क्या गुजरात की टीम इन पर दांव लगाएगी या नहीं।