3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस में जेसन रॉय की रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किये जा सकते हैं 

पॉल स्टर्लिंग भी एक शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं
पॉल स्टर्लिंग भी एक शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं

#2 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)

कॉलिन मुनरो
कॉलिन मुनरो

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो आईपीएल में केकेआर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मुनरो ने अपने करियर में अब तक कुल 347 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 310 पारियों में उन्होंने की 141.02 की स्ट्राइक रेट से 8230 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले 34 वर्षीय बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने बिग बैश लीग 2021-22 चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छी फॉर्म दिखाई थी। इसी को देखते हुए गुजरात टाइटंस कॉलिन मुनरो को जेसन राय की जगह टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती हैं।

#1 पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग अलग-अलग टी20 लीग एवं अपने देश के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला हैं। स्टर्लिंग ने अब तक 276 टी20 मैचों में 141.67 की स्ट्राइक रेट से 6952 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 27.28 की औसत से 75 विकेट भी चटकाए हैं।

हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से 6 मैचों में 176.99 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। आईपीएल में अक्सर उन्हें नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन वे अपनी टीम को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं और साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी करके अपने टीम के लिए कीमती विकेट भी चटका सकते हैं। ऐसे में स्टर्लिंग गुजरात के लिए एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट शामिल हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now