3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किये जा सकते हैं 

चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए श्रेयस अय्यर
चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए श्रेयस अय्यर

#2 शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल

भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में अच्छा करने वाले शुभमन गिल ने पिछले काफी समय से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया है और वह भारतीय टीम की वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर की जगह गिल शामिल किये जा सकते हैं। गिल को अभी वनडे में महज 3 ही मैचों में मौका मिला है और वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। हालांकि गिल के खेलने के अंदाज से वनडे फॉर्मेट उनके लिए काफी अच्छा है और गिल भी इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे।

#1 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 और वनडे स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने उस दौरे पर टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके टी20 और वनडे टीम में वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में पंत को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और वह टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश में दिखे। हालांकि पंत का हालिया फॉर्म शानदार है और उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वह टीम में बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं। ऐसे में पंत के अनुभव तथा मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर इन्हें मौका दिया जा सकता है।

Quick Links