एबी डीविलियर्स मौजूदा पीढ़ी के सबसे रोमांचक और कामयाब क्रिकेटर्स में से एक हैं, हाल में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 साल के इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। डीविलियर्स ने सीमित ओवर के खेल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, इन में से एक है सबसे तेज़ वनडे शतक का रिकॉर्ड। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 31 गेंदों में वनडे शतक बनाया था और कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड (36 गेंद) तोड़ा था। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं। हम यहां उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर जो एबी डीविलियर्स के सबसे तेज़ वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
#1 जोस बटलर
इस बात में कोई शक नहीं कि जोस बटलर इस वक़्त सीमित ओवर के खेल में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वनडे और टी-20 में वो बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। बटलर इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे तेज़ वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 46 गेंदों में शानदार शतक लगाया था। 27 साल के इस खिलाड़ी ने सेंचुरी बनाने के लिए कई ज़बरदस्त शॉट लगाए थे। साल 2014 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्होंने 61 गेंद में शतक लगाया था। वो अब इंग्लैंड की तरफ़ से 3 सबसे तेज़ शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए कई मैच अकेले अपने दम पर जिताए हैं। बटलर इतना दमखम रखते हैं कि वो एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकें।
#2 आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल मौजूदा दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने 2016 की कैरिबियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज़ शतक लगाया था। उन्होंने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी कई यादगार पारियां खेलीं हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 131 और और टी-20 में 166 के आस-पास है। उन्होंने 250 टी-20 मैच में 267 छक्के और 51 वनडे में 53 छक्के लगाए हैं। दुनिया का कोई भी क्रिकेट मैदान इतना बड़ा नहीं है कि रसेल को छक्का लगाने से रोक पाए। रसेल जिस फ़ॉर्म में चल रहे हैं उस हिसाब से उनकी वेस्टइंडीज़ वनडे टीम में जल्द वापसी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वो जल्द ही एबी डीविलियर्स के सबसे तेज़ वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
#3 क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए किसी बुरे ख़्वाब से कम नहीं हैं। हांलाकि वो अभी तक ख़ुद को ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थापित नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके शॉट लगाने के हुनर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वो बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की तरफ़ से खेलते हैं और आने वाले वक़्त में कंगारू टीम के बड़े स्टार साबित हो सकते हैं। उन्होंने बिग बैश लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल की पारियां खेलीं हैं। वो चोट की वजह से इस साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिग बैश लीग में 100 छक्के लगाए हैं। साल 2017 में केकेआर की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में 41 गेंदों में 93 रन की पारी खेली थी। क्रिस लिग अगर कंगारू टीम में शामिल होते हैं तो ज़ाहिर सी बात कि वो डिविलियर्स के सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: शारिक़ुल होदा