3 खिलाड़ी जो एबी डीविलियर्स के सबसे तेज़ वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

#3 क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए किसी बुरे ख़्वाब से कम नहीं हैं। हांलाकि वो अभी तक ख़ुद को ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थापित नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके शॉट लगाने के हुनर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वो बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की तरफ़ से खेलते हैं और आने वाले वक़्त में कंगारू टीम के बड़े स्टार साबित हो सकते हैं। उन्होंने बिग बैश लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल की पारियां खेलीं हैं। वो चोट की वजह से इस साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिग बैश लीग में 100 छक्के लगाए हैं। साल 2017 में केकेआर की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में 41 गेंदों में 93 रन की पारी खेली थी। क्रिस लिग अगर कंगारू टीम में शामिल होते हैं तो ज़ाहिर सी बात कि वो डिविलियर्स के सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now