#3 अजिंक्य रहाणे
टेस्ट मैचों में भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले संभावित खिलाड़िओं में सबसे आगे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया था, जहां भारत ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया था। रहाणे ने अपनी कप्तानी से सब को प्रभावित किया था। उन्होंने गेंदबाज़ी परिवर्तन में कुशलता दिखाई और सही समय पर स्पिनरों का इस्तेमाल किया था। जून में होने वाले इस मैच से पहले अगर रहाणे चोटिल नहीं होते हैं, तो निश्चित रूप से वे अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। ख़बरों की मानें तो अजिंक्य रहाणे का इस टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनना क़रीब क़रीब तय है, रहाणे वैसे भी टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित उप-कप्तान हैं। इससे पहले भी रहाणे ने भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट में कप्तानी की है, जहां भारत को जीत नसीब हुई थी अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी की ज़िम्मेदारी निभाई थी, क्योंकि उस टेस्ट मैच में कंधें की चोट की वजह से विराट कोहली नहीं खेल पाए थे। भारत ने धर्मशाला टेस्ट जीतकर सीरीज़ पर भी क़ब्ज़ा जमाया था। लेखक: राज अनुवादक: आशीष कुमार