#2 केएल राहुल
अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म केएल राहुल की टेस्ट वापसी का रास्ता खोल सकती है। अगर ओपनिंग में टीम रोहित, गिल और मयंक पर ही भरोसा जताना चाहती है तो राहुल मध्यक्रम में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान की जगह ले सकते हैं। केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में दिखाया है कि वो मध्यक्रम में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
हालांकि राहुल के लिए भी टीम में जगह बनाना आसान नहीं है क्योंकि उन्होंने भी बहुत समय से टेस्ट नहीं खेला है और उससे पहले उनका प्रदर्शन खराब रहा था लेकिन उन्होंने सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में अच्छा किया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें जरूर मध्यक्रम में मौका देकर आजमा सकती है।
#1 शुभमन गिल
शुभमन गिल का नाम देखकर आपको हैरानी हो सकती है क्योंकि वो अभी तक भारत के लिए ओपनिंग ही करते हुए आये हैं। गिल को इस लिस्ट में शामिल करने के पीछे उनका हालिया प्रदर्शन है। गिल ने डेब्यू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और WTC फाइनल में उन्होंने निराश ही किया है। गिल को स्विंग गेंदबाजी के सामने मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मयंक अग्रवाल को गिल के स्थान पर ओपनिंग करवा सकता है और गिल को मध्यक्रम में रहाणे की जगह आजमा सकता है।