3 खिलाड़ी जो अपने दम पर अपनी टीम को T20 वर्ल्ड कप जिता सकते हैं

अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने वाले 3 खिलाड़ी
अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने वाले 3 खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने जमकर तैयारी की है। इस T20 वर्ल्ड कपमें मौजूद कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो खेल के हर पहलू में मजबूत नजर आ रही हैं और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर न होकर मजबूती से एकजुट होकर सामने वाली टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।

इसके अलावा कुछ टीमें ऐसी भी है जिनका कोई एक खिलाड़ी मौजूदा समय में गजब की फॉर्म में है और अगर वह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करता है तो उस टीम के जीतने के आसार बाकी टीमों के मुकाबले अधिक हो सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अगर अच्छा करने में कामयाब रहे तो अपनी टीम को वर्ल्ड कप जितवा सकते हैं।

ये 3 बल्लेबाज बन सकते हैं T20 World Cup में अपनी टीम के प्रमुख नायक

#1 जोस बटलर - इंग्लैंड

बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते जोस बटलर
बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। चोट से उबरकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में जबरदस्त पारियां खेली और अपनी फॉर्म का सबूत दिया। उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 150 रन बनाए। बटलर जिस प्रकार अपनी टीम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारों में से एक है और उनको ख़िताब दिलाने में खुद बटलर अहम रोल निभाएंगे।

#2 मोहम्मद रिजवान - पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान का हालिया फॉर्म बेहतरीन है
मोहम्मद रिजवान का हालिया फॉर्म बेहतरीन है

इस साल छोटे प्रारूप में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले और आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अकेले दम पर पाकिस्तान को बड़े-बड़े मुकाबले जिताने की काबिलियत रखते हैं। पाकिस्तान की टीम के लिए यह भी कहा जाता है कि उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम पर पूरी पाकिस्तान की टीम निर्भर करती है। ऐसे में मोहम्मद रिजवान का अच्छा प्रदर्शन करना पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में काफी मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने हाल ही में कई जबरदस्त पारियां खेली हैं।

#3 सूर्यकुमार यादव - भारत

सूर्यकुमार यादव ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
सूर्यकुमार यादव ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं

इस साल टी20 में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद, भारत के सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बीते कुछ महीनों में भारत को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने वाले सूर्यकुमार के पास मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की काबिलियत है और यही प्रतिभा उन्हें दुनिया भर के बाकी T20 बल्लेबाजों से अलग बनाती है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला टूर्नामेंट में चल गया तो कहना गलत नहीं होगा कि वह टीम को ख़िताब दिलवा सकते हैं।

Quick Links