मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में टी20 फॉर्मेट का आठवां वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार को आगामी नवंबर में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत (Indian Cricket Team) की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया। इसके अलावा बोर्ड ने दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का भी ऐलान किया। इन दोनों देशों के दौरों के लिए चुनी गई चार टीमों में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है।
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो हाल में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन इन दोनों देशों के दौरों के लिए किसी भी टीम में नहीं चुने गए। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो एकदम से टीम से बाहर हो गए।
ये 3 भारतीय खिलाड़ी एकदम से टीम से बाहर हो गए हैं
#3 रवि बिश्नोई
22 वर्षीय स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय चयनकर्ताओं ने नजरंदाज किया है। बिश्नोई को वनडे और टी20 दोनों में से किसी भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हाल ही खेले गए एशिया कप में बिश्नोई भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे थे। जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अपना डेब्यू अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले पहले मुकाबले से किया था।
प्रोटियाज टीम के खिलाफ बिश्नोई को सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह स्पिनर एक बेहतरीन गेंदबाज है और उन्होंने कई मौकों पर अपनी काबिलियत साबित भी की है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम में नहीं जगह दी।
#2 दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है और उन्हें तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला था। हालाँकि कार्तिक इन मौकों का फ़ायदा उठा पाने में असफल रहे। तीन मैचों की दो पारियों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले से सिर्फ सात रन निकले। कार्तिक को बाहर किये जाने की वजह वर्क लोड बताई गई है लेकिन वो सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
#1 रुतुराज गायकवाड़
दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें बीसीसीआई ने इन दो देशों के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। गायकवाड़ ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन एक मैच खेलने के बाद उन्हें फिर से टीम से बाहर कर दिया गया है। 25 वर्षीय बल्लेबाज के टी20 करियर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने नौ मैचों में 16.87 की औसत से 135 रन बनाये हैं।
गायकवाड़ ने हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में कई धाकड़ पारियां खेली थी। ऐसे में उन्हें एकदम से बाहर करना समझ से परे है।