3 Players Who Could Be Next Test Captain Of India : भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर अभी से दावेदारी शुरू हो गई है। टी20 के अगले कप्तान का तो ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाकर बता दिया गया है कि भविष्य के लीडर वही होने वाले हैं। हालांकि टेस्ट टीम को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। रोहित शर्मा के बाद भारत की टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उससे पहले ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीम का ऐलान हुआ है, जिसके चार अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। अगर इन टीमों के हिसाब से देखें तो भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा हिंट मिलता है। इससे पता चलता है कि ऋषभ पंत कप्तानी की दौड़ में नहीं हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।
हम आपको बताते हैं कि वो 3 प्लेयर कौन-कौन से हो सकते हैं जो रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं।
3.अभिमन्यु ईस्वरन
अभिमन्यु ईस्वरन अभी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाती है। हालांकि दलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें जरूर टीम बी का कप्तान बनाया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस टीम में ऋषभ पंत भी थे लेकिन इसके बावजूद अभिमन्यु ईस्वरन को कप्तानी सौंपी गई। इससे पता चलता है कि वो बीसीसीआई के रडार पर हैं और कप्तानी के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
2.ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ को भी दलीप ट्रॉफी में टीम सी का कप्तान बनाया गया है। उनकी टीम में रजत पाटीदार और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी थे। इसके बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है। गायकवाड़ को और भी कप्तानी का अनुभव है और इसी वजह से वो टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के लिए टीम इंडिया के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
1.शुभमन गिल
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी के लिए सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी में टीम ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम में मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर हैं, फिर भी शुभमन गिल को कप्तानी मिलती है। इससे उनके भारत का कप्तान बनने का बड़ा हिंट मिलता है।