कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने साथी स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के साथ उनकी जोड़ी ने जडेजा और अश्विन की नियमित जोड़ी को कम से कम वनडे मैचों में तो विस्थापित कर दिया है। अपनी लाइन और लेंथ में विविधता और गुगली से यह गेंदबाज़ किसी भी विपक्षी बल्लेबाज़ी को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं। उनकी आक्रमक गेंदबाज़ी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। हम जानते है, इंग्लिश बल्लेबाज़ों को स्पिनर्स को खेलने में परेशानी होती है, ऐसे में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए 'ट्रम्प कार्ड' साबित हो सकते हैं। अश्विन और जडेजा बहुत लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन औसत स्तर का ही रहा है। आंकड़ों की बात करें तो अश्विन ने घरेलू पिचों पर 220 और विदेशी पिचों पर 31.47 की औसत से सिर्फ 91 विकेट हासिल किये हैं। जबकि रविंद्र जडेजा ने 23.74 के औसत विकेट निकले हैं और बल्लेबाज़ी में उनका स्ट्राइक रेट 61.22 है, लेकिन इंग्लैंड की तेज़ पिचों पर यह बाएं हाथ के स्पिनर इतने कारगर हो पाएंगे, इसमें आशंका है। युवा कुलदीप यादव ने अब तक केवल 4 टेस्ट खेले हैं, लेकिन वह एक बेहद प्रतिभाशाली और अदभुत गेंदबाज़ हैं और हमेशा विकेट लेने के प्रयास में रहते हैं। टेस्ट से पहले होने वाली टी 20 और वनडे श्रृंखला में हम कुलदीप यादव के प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रतिभाशाली गेंदबाज़ अपने हुनर का कैसा प्रदर्शन करते हैं क्यूंकि उसके बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।