दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले दोनों ही मैचों में जबरदस्त जीत दर्ज की है। चेन्नई की टीम ने दो करीबी मुकाबलों में पहले गत विजेता मुंबई इंडियंस को, तो दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को शिकस्त दी थी। हालांकि इन दोनों ही मैचों में चेन्नई की टीम को दो बड़े झटके भी लगे, पहले मैच में केदार जाधव चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज सुरेश रैना भी चोटिल होने के कारण 10 दिन के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और वो रविवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सुरेश रैना के आईपीएल में आंकडों को देखा जाए, तो उनकी कमी को पूरा करना चेन्नई के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। हालांकि टीम मैनेजमेंट इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम को उनकी ज्यादा कमी न खले और बाकी खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करें। चेन्नई सुपरकिंग्स की बेंच स्ट्रैंथ काफी मजबूत है और कुछ खिलाड़ी रैना को लगी चोट का फायदा उठाना चाहेंगे। रैना की गैरमौजूदगी में धोनी टीम में सलामी बल्लेबाद मुरली विजय को शामिल कर सकते हैं। मुरली विजय को शेन वॉटसन के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी देते हुए अंबाती रायडू को नंबर तीन पर खेलने का मौका मिल सकता है। वैसे भी रायडू को तीन नंबर पर खेलने का अच्छा अनुभव है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस पॉजिशन पर शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि विजय पूरी तरह से फिट है कि नहीं, अगर विजय फिट नहीं होते हैं, तो टीम में फाफ डू प्लेसी को भी जगह दी सकती है। चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने पहले ही कहा था कि प्लेसी पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में टीम सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसी स्थिति में प्लेसी को टीम में इमरान ताहिर की जगह लाते हुए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करा सकती है और रैना की जगह कर्ण शर्मा को शामिल किया जा सकता है। चेन्नई के पास रैना के विकल्प के तौर पर एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो धोनी की मुश्किलों को कम कर सकते हैं। केदार जाधव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए डेवि़ड विले को टीम में शामिल किया जा सकता है। विले न सिर्फ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, बल्कि वो साथ ही में नई गेंद के साथ काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्हें टीम में इमरान ताहिर की जगह शामिल किया जा सकता है और भारतीय खिलाड़ी के तौर पर कर्ण शर्मा टीम में शामिल हो सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टूर्नामेंट में अबतक दोनों मैच जीतने में कामयाब रही है और इसी लय को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।