3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का ऑक्शन 18 फरवरी को है। इस दौरान सभी टीमें अपने - अपने कॉम्बिनेशन के हिसाब से खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। सभी टीमें इस वक्त आईपीएल 2021 के ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

आईपीएल के ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। कई प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमें से कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिनके लिए उनकी पुरानी टीमें बोली लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो ऑक्शन के दौरान अपनी पुरानी टीमों का हिस्सा बन सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।

3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं

3.पवन नेगी - चेन्नई सुपर किंग्स

पवन नेगी
पवन नेगी

पवन नेगी पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था और ना ही उनका प्रदर्शन उतना अच्छा रहा था। यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया।

पवन नेगी इससे पहले आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। 2015 के आईपीएल सीजन में नेगी ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह रही थी कि उन्हें 2016 के वर्ल्ड टी20 के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था। हालांकि उसके बाद से नेगी लगातार फ्लॉप रहे हैं और अब दोबारा ऑक्शन पूल में हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नेगी के लिए बोली लगा सकती है। लोअर ऑर्डर में रविंद्र जडेजा का साथ निभाने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है और नेगी अपनी पुरानी टीम में वापसी कर सकते हैं।

2.पियुष चावला

पियूष चावला
पियूष चावला

पियुष चावला पिछले दो सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस सीजन के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। चावला इससे पहले आईपीएल में केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। खासकर केकेआर के साथ उन्होंने कई सीजन खेला।

चावला के लिए इस बार के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बोली लगा सकती है। पंजाब के स्पिन डिपार्टमेंट में अनुभव की कमी है। उन्होंने मुजीब उर रहमान और कृष्णप्पा गौतम को रिलीज कर दिया है, ऐसे में टीम के पास ज्यादा ऑप्शन बचे नहीं हैं और इसी वजह से वो अपने पुराने खिलाड़ी चावला को वापस टीम में ला सकते हैं।

1.स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। वो टीम के जाने-माने चेहरे थे और पिछले कई सालों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। बीच में दो सीजन जब राजस्थान रॉयल्स की टीम सस्पेंड हुई थी तब वो राइजिंग पुणे सुपरजांयट्स की टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में ज्यादातर मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले।

हालांकि पिछले सीजन उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स आखिरी पायदान पर रही, ऐसे में एक बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। अब स्टीव स्मिथ दोबारा ऑक्शन पूल में हैं। आपको शायद जानकार हैरानी होगी कि स्मिथ आईपीएल में आरसीबी का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2010 में वो टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि आरसीबी एक बार फिर से उनके लिए बोली लगा सकती है और स्मिथ दोबारा अपनी पुरानी टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस को कोहली और स्मिथ की जोड़ी एक साथ खेलते हुए दिख सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

Quick Links