3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने 20 साल बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है

क्रिस गेल
क्रिस गेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद लम्बे समय तक खेलना हर खिलाड़ी का एक बड़ा सपना होता है और कई बार इस सपने को पूरा होते हुए देखा गया है। सचिन तेंदुलकर एक बड़ा उदाहरण हैं जो 24 साल के लम्बे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहे थे। उनके अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ी रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लम्बे समय तक खेलते रहे और फैन्स का दिल जीतने का काम भी किया था।

भारतीय टीम सहित अन्य टीमों में भी खिलाड़ी आते हैं तो पहला लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में खेलने का होता है। हालांकि कई बार यह सपना पूरा नहीं होता है। सीमित ओवर टीम में आने के बाद टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ी आए हैं और अब भी आ रहे हैं। टी20 क्रिकेट की वजह से अन्य सभी प्रारूप भी तेज हुए हैं और टेस्ट मैचों के नतीजे भी ज्यादा आने लगे हैं। यही कारण है कि फैन्स का रवैया टेस्ट क्रिकेट के लिए भी काफी अच्छा रहता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के दिलों में बीएस चुके खिलाड़ी जब संन्यास लेते हैं, तो फैन्स को अच्छा नहीं लगता लेकिन खेल को अलविदा एक न एक दिन कहना होता है। इस आर्टिकल में ऐसे तीन खिलाड़ियों का जिक्र है जिन्होंने 20 साल से ज्यादा समय के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

तीनों प्रारूप में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1998 में डेब्यू किया था और अब तक संन्यास नहीं लिया है। टेस्ट में उन्होंने 103 मैच में 417 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उन्होंने 236 मैच में 269 विकेट हासिल किये और टी20 में 28 मैच में 25 विकेट चटकाए। अंतिम बार वह 2016 में टी20 मैच में खेले थे। 22 साल से भी ज्यादा समय के बाद भी भज्जी ने संन्यास का ऐलान अब तक नहीं किया है।

क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने भी काफी प्रभावित करने वाला काम हर प्रारूप में किया है। 1999 में वनडे प्रारूप से करियर का आगाज करने वाले गेल टी20 क्रिकेट में अब भी खेलते हैं। शायद उनका लक्ष्य इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का होगा। गेल ने टेस्ट में 103 मैचों में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन हैं और टी20 में 1712 रन हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें 22 साल हो गए हैं।

मिताली राज

मिताली राज
मिताली राज

महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने डेब्यू 1999 में किया था और आज वह किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। मिताली ने तीनों प्रारूप में भारत के लिए क्रिकेट खेला है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दोहरा शतक भी है। इस प्रारूप में उन्होंने 669 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 7 हजार से ज्यादा रन हैं और टी20 क्रिकेट में 2 हजार से ज्यादा रन हैं। मिताली को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज वही हैं।

Quick Links