#2 शार्दुल ठाकुर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। शार्दुल के स्टार्स इन दिनों बुलंदी पर हैं, जो भारतीय टीम में तीनों ही फॉर्मेट में धीरे-धीरे खुद की जगह बना चुके हैं। शार्दुल लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण वो ऑक्शन में भी कई टीमों के टारगेट पर रहेंगे। शार्दुल ठाकुर आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने काफी प्रभावित किया था। शार्दुल ने 2017 के सीजन में 12 मैच में 11 विकेट निकाले थे। उस समय शार्दुल केवल गेंद से ही योगदान दे पाए थे लेकिन मौजूदा समय में वह बल्ले के साथ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में लखनऊ की टीम इन पर दांव लगा सकती है।
#1 वॉशिंगटन सुंदर
आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को कुछ बहुत ही शानदार खिलाड़ी दिए हैं। जिसमें से एक ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर भी हैं। सुंदर आज भारतीय टीम में अच्छा काम कर रहे हैं। सुंदर को आईपीएल में पहली बार साल 2017 के सीजन में मौका मिला था। उस दौरान उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। सुंदर ने उस दौरान 11 मैचों में केवल 6.17 की इकॉनमी से 8 विकेट झटके थे। सुंदर के पास भी बल्ले के साथ काबिलियत है और वह लखनऊ की टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसे में अगर यह राइजिंग सुपरजायंट्स का खिलाड़ी हमें लखनऊ की तरफ से खेलता दिख जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।