IPL 2018: ये तीन खिलाड़ी अपनी टीम की प्लेइंग-XI में खेलने के हक़दार नहीं हैं

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ी की फॉर्म टीम जीत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। खिलाड़ी जितना ज्यादा फॉर्म में रहकर प्रदर्शन करेगा, किसी टीम की जीत की संभावना उतनी ज्यादा बढ़ जाती है। खासकर क्रिकेट के 20 फॉर्मेट में खिलाड़ी की फॉर्म के मायने काफी बढ़ जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 11 हर रोज रोमांचक होता जा रहा है। ज्यादातर आईपीएल की टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन को पहचान लिया है और उसी को लेकर टीमें जीत सुनिश्चित करने के लिए लीग में खिताब जीतने की ओर आगे बढ़ रही हैं। हालांकि आईपीएल सीजन 11 में अभी कुछ टीमें ऐसी भी है जो हर मैच में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है और अभी भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश कर रही है। टीम की जीत के लिए आईपीएल जैसे फटाफट खेल में खिलाड़ी का फॉर्म में होना काफी महत्व रखता है। अगर खिलाड़ी फॉर्म में है तो टीम की जीत के लिए जरूर उस खिलाड़ी का योगदान रहेगा, लेकिन आईपीएल 2018 में ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल साबित हो रहे हैं। ऐसे खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो फॉर्म में नहीं है लेकिन उन्हें आईपीएल 2018 में अभी भी अपने नाम की वजह से खेलने का मौका मिल रहा है।

Ad

#3 काइरोन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले काफी सीजन तक काइरोन पोलार्ड एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर सामने आते थे। पोलार्ड मुंबई इंडियंस की ओर से काफी फायदेमंद और भरोसेमंद ऑलराउंडर के तौर पर देखे जाते थे। पिछले कई सीजन में काइरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए मैच जिताऊ पारियां भी खेल चुके हैं। काइरोन पोलार्ड का नाम आईपीएल में उन खिलाड़ियों के साथ लिया जाता है जो मैच का रुख पलटने में माहिर हैं, लेकिन इस सीजन में पोलार्ड का बल्ला शांत हैं और पहले जैसी बात उनमें नहीं दिखाई दे रही। काइरोन पोलार्ड डेथ ओवरों में रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए काइरोन पोलार्ड टीम के लिए आखिरी ओवरों में लंबे शॉट लगाकर स्कोर बोर्ड आगे पहुंचाने के लिए पहचाने जाते थे लेकिन इस बार पोलार्ड के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और वह संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में मुंबई इंडियंस ने काइरोन पोलार्ड को आरटीएम कार्ड के सहारे 5.4 करोड़ रुपये की एक मोटी रकम चुकाकर रिटेन किया था। इस सीजन में काइरोन पोलार्ड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पोलार्ड ने इस साल अभी तक पांच आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इनमें महज 54 रन ही बनाए हैं। हालांकि अगर काइरोन पोलार्ड का बल्ला आगे भी शांत रहा तो उन्हें आगे के लिए आने वाले मैचों में टीम में अपनी जगह बनाए रखना आसान काम नहीं होगा।

#2 जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। हालांकि जयदेव उनादकट की गेंदबाजी इस सीजन अभी तक के मुकाबलों में काफी निराशाजनक रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए जयदेव उनादकट सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सामने आए थे। जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था, लेकिन जयदेव उनादकट इस रकम के मुताबिक प्रदर्शन करने में अभी तक नाकाम साबित हुए हैं। जयदेव उनादकट ने इस सीजन अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और महज तीन विकेट लेने में ही कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही रन लुटाने के मामले में भी जयदेव उनादकट काफी आगे हैं। जयदेव उनादकट ने अब तक 10.05 की प्रति ओवर इकॉनमी दर से रन लुटाए हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अनुप्रीत सिंह को जयदेव उनादकट की जगह मौका दिया जा सकता है।

#1 युवराज सिंह

सिक्सर किंग युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्कों के कारनामे के लिए याद रखे जाते हैं। युवराज सिंह के भारत और भारत के बाहर भी काफी प्रशंसक है लेकिन आईपीएल 2018 में युवराज के प्रशंसको को युवराज को खेलते देखते हुए निराशा हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया में युवराज सिंह को किंग्स-XI पंजाब की ओर से दो करोड़ रुपये में खरीदा गया। लेकिन अभी तक के मैचों में खेलते हुए युवराज सिंह कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन में खेलते हुए युवराज सिंह ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और ऑउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। युवराज सिंह ने 6 मैचों में महज 50 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही युवराज सिंह का स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है। युवराज सिंह का अभी कर 6 मैचों में 89.28 का स्ट्राइक रहा है। जो उनके टीम मैनेजमेंट के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। आने वाले मैचों में भी अगर युवराज सिंह का बल्ला नाकाम रहता है तो उनकी जगह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मनोज तिवारी और अक्षयदीप नाथ को मौका दिया जा सकता है, जो कि डगऑउट में बैठकर अभी तक खुद के लिए मौका तलाश रहे हैं। लेखक: रैना सिंह अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications