#2 जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। हालांकि जयदेव उनादकट की गेंदबाजी इस सीजन अभी तक के मुकाबलों में काफी निराशाजनक रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए जयदेव उनादकट सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सामने आए थे। जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था, लेकिन जयदेव उनादकट इस रकम के मुताबिक प्रदर्शन करने में अभी तक नाकाम साबित हुए हैं। जयदेव उनादकट ने इस सीजन अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और महज तीन विकेट लेने में ही कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही रन लुटाने के मामले में भी जयदेव उनादकट काफी आगे हैं। जयदेव उनादकट ने अब तक 10.05 की प्रति ओवर इकॉनमी दर से रन लुटाए हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अनुप्रीत सिंह को जयदेव उनादकट की जगह मौका दिया जा सकता है।