#1 युवराज सिंह
सिक्सर किंग युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्कों के कारनामे के लिए याद रखे जाते हैं। युवराज सिंह के भारत और भारत के बाहर भी काफी प्रशंसक है लेकिन आईपीएल 2018 में युवराज के प्रशंसको को युवराज को खेलते देखते हुए निराशा हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया में युवराज सिंह को किंग्स-XI पंजाब की ओर से दो करोड़ रुपये में खरीदा गया। लेकिन अभी तक के मैचों में खेलते हुए युवराज सिंह कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन में खेलते हुए युवराज सिंह ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और ऑउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। युवराज सिंह ने 6 मैचों में महज 50 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही युवराज सिंह का स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है। युवराज सिंह का अभी कर 6 मैचों में 89.28 का स्ट्राइक रहा है। जो उनके टीम मैनेजमेंट के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। आने वाले मैचों में भी अगर युवराज सिंह का बल्ला नाकाम रहता है तो उनकी जगह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मनोज तिवारी और अक्षयदीप नाथ को मौका दिया जा सकता है, जो कि डगऑउट में बैठकर अभी तक खुद के लिए मौका तलाश रहे हैं। लेखक: रैना सिंह अनुवादक: हिमांशु कोठारी