3 भारतीय खिलाड़ी जो कप्तान के तौर पर आईपीएल में फ्लॉप रहे

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

आईपीएल (IPL) का ये सीजन काफी शानदार साबित हुआ। फैंस को रोज कई शानदार मुकाबले आईपीएल 2020 में देखने को मिले। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया तो वहीं कई पुराने खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा।

आईपीएल में कप्तानी की काफी अहम भूमिका होती है। जिस तरह से इस टूर्नामेंट में जल्दी-जल्दी हालात बदलते हैं उसे देखते हुए एक कप्तान को हर वक्त चौंकन्ना रहना होता है। उसे हर गेंद के मुताबिक अपनी रणनीति बनानी होती है। आईपीएल में सभी टीमों के पास बेहतरीन कप्तान होते हैं और इनके ऊपर अपनी टीम को आगे ले जाने की पूरी जिम्मेदारी होती है।

रोहित शर्मा और एम एस धोनी जैसे कप्तान आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। रोहित शर्मा ने 4 बार और एम एस धोनी ने 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके अलावा भी कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रहे जो आईपीएल में कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनाया था। हालांकि कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो कप्तान के तौर पर आईपीएल में फ्लॉप रहे।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे जिनकी कप्तानी में टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन - कौन से भारतीय कप्तान हैं।

3 भारतीय खिलाड़ी जो कप्तान के तौर पर आईपीएल में फ्लॉप रहे

1.विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ना केवल आरसीबी बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के भी कप्तान हैं। ऐसे में उनसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद एक कप्तान के तौर पर की जाती है। विराट कोहली 2013 से ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं।

8 साल विराट कोहली की कप्तानी के दौरान आरसीबी का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस 2016 के सीजन में रहा था, जब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि अभी तक कोहली आरसीबी को खिताब नहीं दिला पाए हैं। विराट कोहली जिस स्तर के खिलाड़ी हैं और कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के साथ उनका प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए उनसे ये उम्मीद की जाती है कि वो अपनी टीम को खिताब दिलाएं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना आरसीबी को पड़ा महंगा

2.रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने 2 साल तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की। 2018 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 7.6 करोड़ की रकम में खरीदा था। 2018 के आईपीएल सीजन में उनकी कप्तानी में टीम ने पहले हाफ में तो जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हाफ में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए।

वहीं 2019 के आईपीएल सीजन में भी अश्विन कप्तान के तौर पर फ्लॉप रहे। इस सीजन टीम 14 में से 6 ही मुकाबले जीत पाई और छठे पायदान पर रही। इसके बाद अश्विन को ना केवल कप्तानी से हटा दिया गया बल्कि उन्हें टीम से भी रिलीज कर दिया गया।

3.दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने ढाई सालों तक तक केकेआर की कप्तानी की। जी हां उन्होंने 2018 से लेकर 2020 के आधे सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया। 2018 में जब गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में चले गए तब कार्तिक को केकेआर का कप्तान बनाया गया।

केकेआर का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में ज्यादा अच्छा नहीं रहा। हालांकि टीम ने 2018 के सीजन में जरुर प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन 2019 के आईपीएल सीजन में केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और पांचवे स्थान पर रही।

वहीं 2020 के आईपीएल सीजन में भी अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर का प्रदर्शन गिरता चला गया और इसकी वजह से ही दिनेश कार्तिक ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

Edited by सावन गुप्ता