#2 क्रुणाल पांड्या बनाम इंग्लैंड, पुणे
बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने भी अपना वनडे डेब्यू प्रसिद्ध कृष्णा के साथ किया था। इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट हासिल किया।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या ने केएल राहुल के साथ महज 57 गेंदों 112 रनों की अविजित साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रनों का योगदान दिया था। क्रुणाल के लिए यह एक भावुक पल था क्योंकि 2021 के शुरुआत में उनके पिता का निधन हो गया था और उन्होंने यह पारी खेलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
#1 इशान किशन टी20 डेब्यू बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, वनडे डेब्यू बनाम श्रीलंका, कोलंबो
इशान किशन ने अपना टी20 डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर किया था। इस मुकाबले में भारत को जीतने के लिए 165 रन की दरकार थी और किशन ने यहां 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई और अपने डेब्यू टी20 में ही प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।
इशान ने अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के विरुद्ध कोलंबो में किया और इस मुकाबले में भी उन्होंने 42 गेंदों में 59 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को 263 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। इस तरह इशान का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बहुत ही शानदार डेब्यू रहा।