#1 सुरेश रैना
कुछ सालों पहले तक सुरेश रैना को भारत का सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज माना जाता था। रैना ने भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार रन बनाकर नए रिकॉर्ड्स बनाए थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में रैना की बल्लेबाजी में गिरावट देखने को मिली है।
इस साल के आईपीएल में रैना ने 23.50 की खराब औसत और 121.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 383 रन बनाए थे। रैना ने पिछले साल इंग्लैंड में भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। रैना काफी परेशानी में दिखे थे और खास तौर से बाउंसर गेंदों ने उन्हें काफी परेशान किया था।
टी-20 में भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले रैना का प्राइम बीच चुका है और अब उनसे पहले जैसी बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है। ढेर सारे युवा विकल्पों के मौजूद होने के कारण रैना को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लाया जाना मुमकिन नहीं लग रहा है।