#3. दिनेश कार्तिक
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज शायद दिनेश कार्तिक की अंतिम टेस्ट श्रृंखला हो। इससे पहले दिनेश कार्तिक ने 8 वर्षों तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था लेकिन ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में चुना गया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
कार्तिक ने अपनी 4 पारियों में सिर्फ 5.25 की औसत से केवल 25 रन बनाए। इसी वजह से तीसरे टेस्ट में उन्हें हटाकर ऋषभ पंत को टीम में चुना गया और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने शानदार प्रदर्शन किया। अब ऐसा लगता है कि कार्तिक के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह बना पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।
Edited by मयंक मेहता