इंडियन प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के निलंबन लगा दिया गया था। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में भाग नहीं लिया। ऐसे में आईपीएल 2018 में टीम ने दो साल बाद वापसी की, जिसके बाद टीम से बेहद उम्मीदें थीं। इसको ध्यान में रखते हुए आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों को खरीदने में जमकर पैसा लुटाया। आईपीएल 2018 के लीग चरण के पहले भाग में औसत प्रदर्शन करने के बाद अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में पटरी पर लौट आई और बेहतर प्रदर्शन करने लगी। अपने लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 मुकाबलों में मिला जुला प्रदर्शन किया। 14 मैचों में राजस्थान ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद टीम चौथे स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। जोस बटलर, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल और जोफरा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की राजस्थान को प्लेऑफ में ले जाने की अहम भूमिका रही। हालांकि कई बड़े खिलाड़ी राजस्थान के लिए प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आईए यहां जानते हैं उन 3 खिलाड़ी के बारे में जो इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए नाकाम रहे और अगले सत्र राजस्थान के जरिए उन्हें अपने साथ शामिल नहीं करना चाहिए।
#1 स्टुअर्ट बिन्नी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। 9 साल के लंबे वक्त के बाद भी स्टुअर्ट बिन्नी अपनी जगह स्थापित नहीं कर पाए हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में स्टुअर्ट बिन्नी को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी स्टुअर्ट बिन्नी का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। कर्नाटक के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल पांच मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में स्टुअर्ट बिन्नी ने 8.80 की औसत से सिर्फ 44 रन ही बनाए हैं। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई उनकी 17 गेंदों पर 22 रनों की पारी ही इस साल उनकी बेस्ट पारी रही। अपने खराब प्रदर्शन के चलते बिन्नी से राजस्थान रॉयल्स को अलगे सीजन किनारा कर लेना चाहिए।
#2 अनुरीत सिंह
30 वर्षीय तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसे कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। इस सीजन में अनुरीत सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया था। रेलवे के इस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपने साथ शामिल किया था। आईपीएल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए अनुरीत सिंह का सत्र अच्छा गुजरा था क्योंकि उन्होंने इस सीजन 14 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, आईपीएल 2018 के इस सीजन में अनुरीत सिंह अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाए और राजस्थान के लिए नाकाम साबित हुए। रन लुटाने के मामले में भी अनुरीत सिंह राजस्थान के लिए समस्या के रूप में बने रहे। इस सीजन में अनुरीत सिंह को तीन मौके दिए गए और तीनों मौकों पर अनुरीत सिंह कोई असर नहीं डाल पाए। उन्होंने इस सीजन 10 रन प्रति ओवर के साथ एक विकेट हासिल किया। इस सीजन अपनी खराब फॉर्म और निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर अनुरीत सिंह को शायद ही अगले सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से मौका मिलना चाहिए।
#1 डी 'आर्सी शॉर्ट
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार कई खिलाड़ी नाकाम साबित हुए। इन खिलाड़ियों में डी 'आर्सी शॉर्ट का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डी 'आर्सी शॉर्ट अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डी 'आर्सी शॉर्ट ने बिग बैश में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और ताबड़तोड़ रन बनाए थे। बिग बैश में खेलते हुए डी 'आर्सी शॉर्ट ने होबार्ट हरिकेन्स के लिए 578 रन बना डाले थे। बिग बैश में किसी भी टीम के लिए डी 'आर्सी शॉर्ट को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए साल 2018 के आईपीएल सीजन में भी डी 'आर्सी शॉर्ट को मौका मिल गया और दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। डी 'आर्सी शॉर्ट से राजस्थान को काफी उम्मीदें थी क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी के लिए नीलामी प्रक्रिया में चार करोड़ रुपये का भुगतान किया था। हालांकि राजस्थान के लिए सब बेकार गया क्योंकि डी 'आर्सी शॉर्ट अपनी रकम को भुनाने में नाकाम साबित हुए। इस सीजन राजस्थान के लिए खेलते हुए डी 'आर्सी शॉर्ट ने सात मुकाबलों में टीम का प्रतिनिधित्व किया और महज 115 रन बनाने में ही कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही उनकी औसत 16.43 और स्ट्राइक रेट 116.16 की रही। आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाए गए 25 गेंदों में 44 रन डी 'आर्सी शॉर्ट के सर्वश्रेष्ठ रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में अपना नाम स्थापित करने में नाकाम रहा, जिसका खामियाजा राजस्थान रॉयल्स को उठाना पड़ा। ऐसा खामियाजा अगले सीजन में राजस्थान को न उठाना पड़े, इसके लिए राजस्थान की टीम को उनसे किनारा कर लेना चाहिए। लेखक: प्रसाद मंदति अनुवादक: हिमांशु कोठारी