IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को अगले सीज़न के लिए इन 3 खिलाड़ियों को कर देना चाहिए ड्रॉप

#2 अनुरीत सिंह

30 वर्षीय तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसे कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। इस सीजन में अनुरीत सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया था। रेलवे के इस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपने साथ शामिल किया था। आईपीएल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए अनुरीत सिंह का सत्र अच्छा गुजरा था क्योंकि उन्होंने इस सीजन 14 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, आईपीएल 2018 के इस सीजन में अनुरीत सिंह अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाए और राजस्थान के लिए नाकाम साबित हुए। रन लुटाने के मामले में भी अनुरीत सिंह राजस्थान के लिए समस्या के रूप में बने रहे। इस सीजन में अनुरीत सिंह को तीन मौके दिए गए और तीनों मौकों पर अनुरीत सिंह कोई असर नहीं डाल पाए। उन्होंने इस सीजन 10 रन प्रति ओवर के साथ एक विकेट हासिल किया। इस सीजन अपनी खराब फॉर्म और निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर अनुरीत सिंह को शायद ही अगले सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से मौका मिलना चाहिए।

Edited by Staff Editor