IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को अगले सीज़न के लिए इन 3 खिलाड़ियों को कर देना चाहिए ड्रॉप

#1 डी 'आर्सी शॉर्ट

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार कई खिलाड़ी नाकाम साबित हुए। इन खिलाड़ियों में डी 'आर्सी शॉर्ट का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डी 'आर्सी शॉर्ट अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डी 'आर्सी शॉर्ट ने बिग बैश में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और ताबड़तोड़ रन बनाए थे। बिग बैश में खेलते हुए डी 'आर्सी शॉर्ट ने होबार्ट हरिकेन्स के लिए 578 रन बना डाले थे। बिग बैश में किसी भी टीम के लिए डी 'आर्सी शॉर्ट को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए साल 2018 के आईपीएल सीजन में भी डी 'आर्सी शॉर्ट को मौका मिल गया और दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। डी 'आर्सी शॉर्ट से राजस्थान को काफी उम्मीदें थी क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी के लिए नीलामी प्रक्रिया में चार करोड़ रुपये का भुगतान किया था। हालांकि राजस्थान के लिए सब बेकार गया क्योंकि डी 'आर्सी शॉर्ट अपनी रकम को भुनाने में नाकाम साबित हुए। इस सीजन राजस्थान के लिए खेलते हुए डी 'आर्सी शॉर्ट ने सात मुकाबलों में टीम का प्रतिनिधित्व किया और महज 115 रन बनाने में ही कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही उनकी औसत 16.43 और स्ट्राइक रेट 116.16 की रही। आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाए गए 25 गेंदों में 44 रन डी 'आर्सी शॉर्ट के सर्वश्रेष्ठ रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में अपना नाम स्थापित करने में नाकाम रहा, जिसका खामियाजा राजस्थान रॉयल्स को उठाना पड़ा। ऐसा खामियाजा अगले सीजन में राजस्थान को न उठाना पड़े, इसके लिए राजस्थान की टीम को उनसे किनारा कर लेना चाहिए। लेखक: प्रसाद मंदति अनुवादक: हिमांशु कोठारी