IPL 2018: अगले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स इन 3 खिलाड़ियों से कर सकती है किनारा

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा। साल 2016 और 2017 के सीजन में चेन्नई की टीम ने आईपीएल नहीं खेला। हालांकि इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। दो साल के प्रतिंबध के बाद अगले ही सीजन में फाइनल तक में जगह बनाना अपने आप टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है। वहीं आईपीएल के 11वें सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चेन्नई का ये नौवां प्लेऑफ था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें बल्लेबाजी में अंबाती रायडू और शेन वॉटसन का काफी योगदान रहा। टीम को एक मजबूत शुरुआत देने में दोनों ही बल्लेबाज सफल साबित हुए तो वहीं गेंदबाजी में युवा दीपक चहर टीम के अहम रहे। हालांकि चेन्नई की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ऐसे में अगले सीजन में इन खिलाड़ियों से चेन्नई को दूरी बना ली जानी चाहिए। आइए उन खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर जिन्हें खराब प्रदर्शन, फॉर्म और उम्र के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए अगले सत्र में अपने साथ शामिल नहीं करना चाहिए।

Ad

#3 इमरान ताहिर

इमरान ताहिर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पिछले सीजन में घायल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद इमरान ताहिर ने आईपीएल के दसवें सीजन में तहलका मचा दिया था और किसी भी बल्लेबाज को अपने आगे ज्यादा टिकने नहीं दिया। 2017 के सीजन में इमरान ताहिर ने 7.85 की इकॉनमी रेट से 12 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे। इमरान ताहिर के अहम प्रदर्शन के चलते पुणे की टीम ने 2017 के सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि पुणे की टीम फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से महज 1 रन से हार गई थी। इसके बाद साल 2018 के सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने इमरान ताहिर को नीलामी प्रक्रिया में 1 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन इस सीजन इमरान ताहिर चेन्नई के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस सीजन चेन्नई के लिए खेले गए मुकाबलों में इमरान ताहिर ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मैदान पर वो ज्यादा रन लुटाने में भी आगे रहे। वहीं ताहिर अगले साल 40 की उम्र के हो जाएंगे। ऐसे में चेन्नई को उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

#2 मार्क वुड

इस साल की नीलामी प्रक्रिया में चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए मार्क वुड को 1.5 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर खरीदा गया। मार्क वुड एक ऐसे गेंदबाज है जो लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। इस सीजन में मार्क वुड ने अपना पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। लेकिन इस मैच में उनकी काफी धुनाई हुई थी और उन्होंने 49 दे डाले थे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतने में कामयाब रहा था। दुर्भाग्यवश, यह मुकाबला इस सीजन का मार्क वुड के लिए एकमात्र मुकाबला रहा। इसके बाद उन्होंने बीच में ही आईपीएल छोड़ दिया क्योंकि उनका चयन पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में हो गया था। ऐसे में अगले सीजन के लिए चेन्नई को मार्क वुड पर दांव नहीं खेलना चाहिए। इसके अलावा चेन्नई को अनुभवी और विदेशी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के साथ बने रहना चाहिए।

#1 मुरली विजय

तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्थायी सदस्य हैं। अपनी बल्लेबाजी से मुरली विजय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को मजबूती प्रदान करते आए हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी मुरली विजय का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। मुरली विजय ने 101 आईपीएल मैचों में 123.37 की स्ट्राइक रेट से 2523 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। मुरली विजय एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल के 9 सीजन खेल चुके हैं। वहीं मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए खिताब जीतने वाले सीजन 2010 और सीजन 2011 में अहम भूमिका भी अदा कर चुके हैं। चेन्नई के लिए मुरली विजय और माइकल हसी की जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ देने के बाद मुरली विजय ने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2015-2017 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई ने फिर अपने पुराने खिलाड़ी मुरली विजय को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। चेन्नई की टीम ने मुरली विजय को इस साल आईपीएल की नीलामी में उन्हें बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में ही खरीदा। इसके बाद प्रशंसक भी विजय की घर वापसी से खुश थे लेकिन ये प्रशंसकों की ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी। इस सीजन में मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक मुकाबला खेला और उसमें उन्होंने 12 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और अंबाती रायडू के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। हालांकि अब विजय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में साल 2019 के आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को उनसे किनारा कर लेना चाहिए। लेखक: अश्वन राव अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications