IPL 2018: अगले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स इन 3 खिलाड़ियों से कर सकती है किनारा

#1 मुरली विजय

तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्थायी सदस्य हैं। अपनी बल्लेबाजी से मुरली विजय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को मजबूती प्रदान करते आए हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी मुरली विजय का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। मुरली विजय ने 101 आईपीएल मैचों में 123.37 की स्ट्राइक रेट से 2523 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। मुरली विजय एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल के 9 सीजन खेल चुके हैं। वहीं मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए खिताब जीतने वाले सीजन 2010 और सीजन 2011 में अहम भूमिका भी अदा कर चुके हैं। चेन्नई के लिए मुरली विजय और माइकल हसी की जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ देने के बाद मुरली विजय ने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2015-2017 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई ने फिर अपने पुराने खिलाड़ी मुरली विजय को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। चेन्नई की टीम ने मुरली विजय को इस साल आईपीएल की नीलामी में उन्हें बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में ही खरीदा। इसके बाद प्रशंसक भी विजय की घर वापसी से खुश थे लेकिन ये प्रशंसकों की ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी। इस सीजन में मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक मुकाबला खेला और उसमें उन्होंने 12 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और अंबाती रायडू के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। हालांकि अब विजय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में साल 2019 के आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को उनसे किनारा कर लेना चाहिए। लेखक: अश्वन राव अनुवादक: हिमांशु कोठारी