#2 उमेश यादव
आईपीएल के 11वें सीज़न में शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था। हांलाकि उन्हें अक्सर टेस्ट गेंदबाज़ कहा जाता था, लेकिन आईपीएल में उन्होंने जिस तरीके की गेंदबाज़ी की थी वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। बुमराह और भुवनेश्वर की ग़ैरमौजूदगी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे। उनकी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ सही नहीं थी। उन्होंने मैच में काफ़ी रन लुटाए और बेहद महंगे साबित हुए। हम ये कह सकते हैं उमेश ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका गंवा दिया।
Edited by Staff Editor