#2 मुरली विजय
एक समय पर भारतीय टीम के लिए लगातार सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मुरली विजय पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट से बिल्कुल दूर हैं।
टेस्ट मैचों में ओपनिंग एक कठिन काम है और शानदार 2017 के बाद, विजय ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 8 मैचों में मात्र 18.80 की औसत से बल्लबजी की थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और तब से लेकर अब तक उन्होंने एक भी टेस्ट नहीं खेला है और अब टीम में भी नहीं है।
भारतीय टीम के पास वक्त कई युवा सलामी बल्लेबाज है जो लगातार अच्छा कर रहे हैं और ऐसे में मुरली विजय का अब टीम में वापस आना मुश्किल ही दिखाई देता है।
#3 सुरेश रैना
2005 में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने वाले सुरेश रैना 2015 तक छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का लगातार हिस्सा बने हुए थे। हालांकि 2015 में वर्ल्ड कप के बाद उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया और तब से लेकर अब तक वह लगातार अपने आप को टीम में वापस लाने के लिए लड़ते रहें लेकिन कभी भी लगातार टीम का हिस्सा बनने में सफल नहीं हो पाए।
सुरेश रैना ने टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई थी और आज के समय में भारतीय टीम में कई ऑलराउंडर मौजूद हैं और ऐसे में अब सुरेश रैना की वापसी भारतीय टीम में होना इतना आसान नहीं है। बीच में जरुर उन्होंने वापसी की थी लेकिन फिर वो टीम से बाहर हो गए।