#2 मुरली विजय
आईपीएल के इतिहास में मुरली विजय और चेन्नई सुपर किंग्स का नाता काफी पुराना रहा है। विजय के आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी चेन्नई के लिए ही खेलते हुए आयी थी , जो कि उन्होंने 2010 में खेली थी। हालाँकि इस बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी औसत दर्जे का रहा है और ना तो ये टीम को तेज शुरुआत दिला पाए हैं। चेन्नई इस सीजन के पहले विजय को रिलीज कर किसी दूसरे बल्लेबाज को खरीदने के बारे में सोचेगी जो टीम को अच्छी शुरुआत दिला सके।
#1 केदार जाधव
चेन्नई सुपर किंग्स को जिस एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है वो हैं केदार जाधव। जाधव को चेन्नई ने बतौर फिनिशर टीम में शामिल किया था लेकिन पिछले तीन सीजन में जाधव की एक-दो पारी को छोड़ दे तो वह कुछ भी खास नहीं कर पाए हैं। पिछले सीजन चेन्नई कई मैच जाधव की खराब बल्लेबाजी की वजह से हार गयी थी। इस सीजन के पहले चेन्नई जाधव को रिलीज कर ऑक्शन में अपनी धनराशि बढ़ाना चाहेगी , जिससे वह दूसरे खिलाड़ियों को खरीद पाए।