#2 ऋद्धिमान साहा
बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर के लिए की थी। इस टीम के लिए तीन सीजन खेलने के बाद 2011 आईपीएल से पहले एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया। टीम में धोनी जैसे विकेटकीपर के होते हुए दूसरे विकेट कीपर के लिए ज्यादा मौके मिलना मुश्किल था और इसी वजह से साहा ने तीन सीजन में मात्र 14 ही मैच खेले। इसके बाद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेला और वहां उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया।
#1 क्रिस मॉरिस
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। मॉरिस ने अपने पहले सीजन में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में 14 विकेट हासिल किये। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला। हालांकि ब्रावो के होने की वजह से उन्हें अगले सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले। चेन्नई से रिलीज के बाद मॉरिस ने राजस्थान और दिल्ली के लिए खेलते हुए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कई अच्छी परियां खेली। मॉरिस मौजूदा सीजन में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, उन्हें ऑक्शन में रॉयल्स ने सबसे महंगी धनराशि देते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।