क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है। कप्तान ही होता है जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। कप्तान के ऊपर मैदान के अंदर और बाहर टीम को लीड करने की जिम्मेदारी होती है। जब भी कोई टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट या खिताब जीतती है तो उसका श्रेय कप्तान को ही दिया जाता है या फिर अगर हारती है, तब भी कप्तान पर ही सवाल खड़े किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-3 खिलाड़ी
कई खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, एम एस धोनी, ग्रीम स्मिथ इन सभी ने कप्तान के तौर पर सफलता के नए आयाम स्थापित किए। जब कोई खिलाड़ी एक कप्तान के तौर पर लगातार अच्छा खेल दिखाता है तो उसे लंबे समय तक कप्तानी का मौका मिलता है। ऐसे में कई कप्तान ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक कप्तान के तौर पर खेलने का मौका मिलता है। हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।
3.एम एस धोनी
एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है। एम एस धोनी की अगुवाई में भारत ने सबसे पहले 2007 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। उसके बाद 2011 में 28 साल बाद वनडे का वर्ल्ड कप जीता। फिर आखिर में 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियस ट्रॉफी जीती।
एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने कई टूर्नामेंट्स और सीरीज में जीत हासिल की और वे भारत के एक सबसे सफल कप्तान के तौर पर साबित हुए। उन्होंने 2007 से लेकर 2018 तक कप्तान के तौर पर अपने करियर में 200 वनडे मुकाबले खेले और 110 में जीत हासिल की और 74 में हार का सामना करना पड़ा।