3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अपने करियर में खेला एकमात्र टेस्ट

Image result for albie morkel in test match

जेम्स फॉकनर (ओवल, 2013)

Image result for james faulkner

जेम्स फॉकनर (ओवल, 2013)

तस्मानिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर सीमित ओवर प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी हैं। 2012 में भारत के खिलाफ टी-20 मैच से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले फॉकनर ने अपने 6 साल लंबे करियर में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हालांकि, दुर्भाग्यवश उन्हें सिर्फ एक ही टेस्ट खेलने का मौका मिला। अगस्त 2013 में ओवल के मैदान पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट खेला था। इस टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट हासिल किये और 104.65 की स्ट्राइक रेट से महत्वपूर्ण 45 रन बनाए थे।

वनडे में अपने ज़बरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट मैचों में ओर मौके देना उचित नहीं समझा। आंकड़ों की बात करें तो फॉकनर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 69 एकदिवसीय मैचों में 34.43 की औसत से 1033 रन बनाए और 5.53 की इकोनॉमी रेट से 96 विकेट लिए हैं वहीं टी-20 प्रारूप में उन्होंने 24 मैचों में 159 रन बनाए और 36 विकेट लिए हैं। अपने छह साल के अंतRराष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले फॉकनर का भविष्य में भी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बनना मुश्किल लगता है। फिलहाल वह लगभग एक साल से अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications