3. विनय कुमार (पर्थ, 2012)
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ विनय कुमार ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2012 में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। इसमें उन्होंने 13 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 5.6 की महंगी इकोनॉमी रेट से 73 रन देकर माइकल हसी का एकमात्र विकेट हासिल किया था।
2010 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले विनय ने 9 टी-20 मैचों में 7.84 की महंगी इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं जबकि वनडे प्रारूप में उन्होंने 31 मैचों में 5.95 की इकोनॉमी रेट से 38 विकेट अपने नाम किये हैं। हालाँकि, विनय कभी भी भारतीय टीम का नियमित हिस्सा नहीं रहे और उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच नवंबर 2013 में खेला था।
वर्तमान समय में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार भारत की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं और ऐसे में अब विनय कुमार का भारतीय की टेस्ट टीम में वापसी कर पाना लगभग नामुमकिन लगता है।