3 खिलाड़ी जिन्हें अगले IPL सीजन से पहले उनकी टीमों द्वारा रिलीज कर देना चाहिए

केदार जाधव अपनी आईपीएल टीम के साथ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के साथ
केदार जाधव अपनी आईपीएल टीम के साथ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के साथ

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन इस समय यूएई में जारी है। 2008 में शुरू हुयी यह लीग आज सबसे प्रसिद्ध और प्रतिस्पर्धी लीग बन चुकी है और यही कारण है कि इस लीग से हर क्रिकेटर जुड़ना चाहता है। इस लीग में जितना अधिक पैसा है, उतना ही अच्छे प्रदर्शन का दवाब भी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यहां ऑक्शन में कई बार कोई भी खरीददार नहीं मिलता है और उन्हें निराश होना पड़ता है। इस लीग का स्तर आज इतना ऊंचा हो चुका है कि बड़े-बड़े क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के दौरान अपने प्रमुख खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की इजाजत आसानी से दे देते हैं।

आईपीएल के इस सीजन के बाद अगले सीजन मेगा ऑक्शन होगा और उसमें बहुत से खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बने हुए नजर आएंगे। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने कुछ खास खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेंगी तथा कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को मजबूरी के कारण उन्हें रिलीज भी करना पड़ेगा। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन उनकी टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उन खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर उनकी टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 खिलाड़ी जिन्हें अगले IPL सीजन से पहले उनकी टीमों द्वारा रिलीज कर देना चाहिए

#3 कुलदीप यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कुलदीप यादव एक समय केकेआर के प्रमुख स्पिनर हुआ करते थे
कुलदीप यादव एक समय केकेआर के प्रमुख स्पिनर हुआ करते थे

चाइनामैन कुलदीप यादव के लिए काफी वक़्त से कुछ सही नहीं चल रहा। एक तरफ भारतीय टीम से भी उनकी छुट्टी हो गयी है तो वहीं आईपीएल में भी केकेआर की तरफ उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल रहा। आईपीएल 2020 में कुलदीप को महज पांच मैचों में खिलाया गया था तथा मौजूदा सीजन में उन्हें पहले चरण में एक भी मौका नहीं मिला था। वहीं आज खबर आयी कि कुलदीप यादव घुटने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन के होने के कारण कुलदीप को पिछले कुछ सीजन में ज्यादा मौके नहीं मिले। ऐसे में केकेआर को कुलदीप को रिलीज कर देना चाहिए ताकि वो दूसरी टीम में जाकर अपने हुनर को साबित कर पाएं।

#2 रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)

रियान पराग
रियान पराग

युवा खिलाड़ी रियान पराग आईपीएल 2019 से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। पराग अपने पहले सीजन में काफी प्रभाशाली खेल दिखाने में कामयाब रहे थे। हालांकि इसके बाद अगले दो सीजन में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है। रियान पराग ना तो बल्ले से रन बना रहे और ना ही गेंदबाजी में कुछ प्रभाव छोड़ पाए हैं।

आईपीएल में पराग ने अभी तक 28 मैच खेले हैं और 19 से भी कम की औसत से 330 रन बनाये हैं, जिसमें मात्र एक अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंद के साथ मात्र 3 विकेट लिए हैं। राजस्थान की टीम इन पर काफी निर्भर है लेकिन शायद दवाब की वजह से वह अच्छा नहीं कर पा रहे। ऐसे में उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए ताकि किसी और टीम में जाकर उन पर कम दवाब रहे और खुलकर खेल सकें।

#1 केदार जाधव (सनराइज़र्स हैदराबाद)

केदार जाधव
केदार जाधव

आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में केदार जाधव ने सबसे ज्यादा निराश किया है। इस सीजन के पहले वह तीन सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उनकी एक-दो पारियों के अलावा वह नाकाम ही रहे। आईपीएल 2021 के पहले उन्हें सनराइज़र्स ने अपनी टीम में मध्यक्रम में जिम्मेदारी निभाने के लिए शामिल किया लेकिन जाधव इस टीम में भी अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं। इस सीजन जाधव ने 6 मैचों में 105.76 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाये हैं। ऐसे में इनके खराब प्रदर्शन की वजह से निश्चित तौर पर सनराइज़र्स इन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar