#2 रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
युवा खिलाड़ी रियान पराग आईपीएल 2019 से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। पराग अपने पहले सीजन में काफी प्रभाशाली खेल दिखाने में कामयाब रहे थे। हालांकि इसके बाद अगले दो सीजन में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है। रियान पराग ना तो बल्ले से रन बना रहे और ना ही गेंदबाजी में कुछ प्रभाव छोड़ पाए हैं।
आईपीएल में पराग ने अभी तक 28 मैच खेले हैं और 19 से भी कम की औसत से 330 रन बनाये हैं, जिसमें मात्र एक अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंद के साथ मात्र 3 विकेट लिए हैं। राजस्थान की टीम इन पर काफी निर्भर है लेकिन शायद दवाब की वजह से वह अच्छा नहीं कर पा रहे। ऐसे में उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए ताकि किसी और टीम में जाकर उन पर कम दवाब रहे और खुलकर खेल सकें।
#1 केदार जाधव (सनराइज़र्स हैदराबाद)
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में केदार जाधव ने सबसे ज्यादा निराश किया है। इस सीजन के पहले वह तीन सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उनकी एक-दो पारियों के अलावा वह नाकाम ही रहे। आईपीएल 2021 के पहले उन्हें सनराइज़र्स ने अपनी टीम में मध्यक्रम में जिम्मेदारी निभाने के लिए शामिल किया लेकिन जाधव इस टीम में भी अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं। इस सीजन जाधव ने 6 मैचों में 105.76 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाये हैं। ऐसे में इनके खराब प्रदर्शन की वजह से निश्चित तौर पर सनराइज़र्स इन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज करना चाहेगी।