मनीष पांडे
मनीष पांडे टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो अक्सर 15 सदस्यीय टीम में तो शामिल रहते हैं लेकिन अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाते। साल 2015 में टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद मनीष पांडे अभी तक केवल 23 वनडे मैचों का ही हिस्सा रहे हैं।
इन 23 मुकाबलों की 18 पारियों में मनीष पांडे ने एक शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत 440 रन बनाए हैं। टीम इंडिया से अंदर बाहर होने के कारण कहीं ना कहीं उनके मनोबल पर काफी असर पड़ता होगा। बल्लेबाजी के साथ साथ मनीष पांडे फील्डिंग में काफी शानदार हैं। अपनी शानदार फील्डिंग के चलते वह मैच में 15 से 20 रन रोकने में सफल होते हैं।
हमारे ख्याल से मनीष पांडे को विश्व कप 2019 से पहले एक मौका जरूर मिलना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि मनीष पांडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।