3 खिलाड़ी जिन्हें T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था

इन खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए थी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह
इन खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए थी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

3 Players Who Should have Named In T20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान काफी पहले हो चुका है। इस टीम में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिली तो कुछ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया। कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें उनके आईपीएल परफॉर्मेंस की वजह से टीम में शामिल किया गया तो कई प्लेयर ऐसे रहे जिन्हें उनके इंटरनेशनल एक्सपीरियंस की वजह से टीम में जगह मिली।

हालांकि इन सबके बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

3.दिनेश कार्तिक

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में होगा। हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें कार्तिक का नाम नहीं था। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पहले हाफ के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 26 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंद पर नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। इसके अलावा केकेआर के खिलाफ 8 गेंद पर नाबाद 20, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर नाबाद 53 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली। कार्तिक महज कुछ ही गेंद में मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं और इसी वजह से एक फिनिशर के तौर पर उन्हें टीम में जगह दी जा सकती थी।

2.टी नटराजन

टी नटराजन को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं और 17 विकेट चटकाए हैं। नटराजन की सबसे खास बात ये है कि वो यॉर्कर जबरदस्त तरीके से डालते हैं। इसी वजह से डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी लाजवाब रहती है। नटराजन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता था।

1.रियान पराग

रियान पराग कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन लगातार फ्लॉप हो रहे थे। हालांकि आईपीएल 2024 का सीजन उनके लिए एकदम अलग साबित हुआ। उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 531 रन बनाए हैं। उनका औसत 59 का और स्ट्राइक रेट 152.59 का रहा। रियान पराग ने की बेहतरीन पारियां राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलीं और इसी वजह से उनके टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी चयन की चर्चा होने लगी थी लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। पराग का चयन मिडिल ऑर्डर में किया जा सकता था, क्योंकि वो फॉर्म में थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications