3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अब आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए  

Enter caption

#2 क्रिस गेल

Enter caption

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 123 मैच खेले हैं और 4442 रन बनाए हैं। उन्होंने ये सारे ही रन 41.51 की शानदार औसत तथा 151.75 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 6 शतक तथा 28 अर्धशतक हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ही लगाए हैं। उनके द्वारा लगाए गए छक्कों की कुल संख्या 324 है। इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड हैं जो क्रिस गेल के नाम हैं। 39 वर्ष के हो चुके गेल इस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक इस आईपीएल में उन्होंने 11 मैच खेले हैं और 448 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

क्रिस गेल भले ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हों लेकिन उनकी बढ़ती उम्र और ख़राब फिटनेस का असर उनकी फील्डिंग में साफ़ झलकता है। बल्लेबाजी करते वक्त भी रन लेने के समय वो संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। उनके फिटनेस का स्तर समय के साथ-साथ गिरता ही जा रहा है इसलिए इस दिग्गज खिलाड़ी को अब आईपीएल को अलविदा कह देना चाहिए।

Quick Links