#1 युवराज सिंह
करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चहेते युवराज सिंह इस साल मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं। शुरुआत के कुछ मैचों में उन्हें खेलने का मौका जरूर मिला लेकिन वे उन मौकों को भुना पाने में असफल रहे। अब वो खेल के मैदान पर कम और बेंच पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। युवराज सिंह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और उनका इस तरह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलना उनके चाहने वालों को बहुत ज्यादा दुखी करता है।
युवराज सिंह ने भले ही टीम इंडिया को विश्व कप जितवाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था लेकिन उस तरह का शानदार प्रदर्शन वो आईपीएल में नहीं कर सके। अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 132 मैच खेले हैं और 24.77 की साधारण औसत के साथ 2750 रन बनाए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 132 मैचों में सिर्फ 13 अर्धशतक ही लगाए हैं।
37 वर्षीय युवराज सिंह की बल्लेबाजी और फील्डिंग में अब वो पहले वाली बात नहीं रही जो आज से कुछ साल पहले हुआ करती थी। यही कारण था कि पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस के रूप में काफी मुश्किल से खरीददार मिला था। युवराज सिंह को अपने प्रदर्शन को देखते हुए अब आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।