आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। पिछले 13 सालों में इस लीग की लोकप्रियता बढ़ती गई है और बीसीसीआई ने काफी अच्छी तरह से इस टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया है। पिछले साल कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल का आयोजन करवाया था और ये काफी सफल भी रहा था।
आईपीएल में अभी तक कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स बन चुके हैं। यहां पर दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और इसी वजह से कई बड़े कीर्तिमान यहां पर बनते और टूटते हैं। आईपीएल में कई युवा प्लेयर्स को भी मौका मिलता है जो उनके लिए एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म होता है।
वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, शेन वॉर्न, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। अभी तक के आईपीएल को देखें तो दुनिया के कई लीजेंडरी प्लेयर किसी ना किसी टीम के साथ जुड़े रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मार्नस लैबुशेन ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में उपलब्ध रहने के दिए संकेत
इनमें से कुछ क्रिकेटरों का प्रदर्शन अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले में अच्छा नहीं रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस अपने फाइनल मैच में दिया। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने आईपीएल करियर के आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया। आइए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाज इस लिस्ट में हैं।
अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज
3.लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल एक ही फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेला। लसिथ मलिंगा ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2019 के आईपीएल फाइनल में खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस को तीसरी बार चैंपियन बना दिया था।
2020 में पर्सनल कारणों की वजह से उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं 2021 के सीजन से पहले उन्होंने फ्रेंचाइज क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस तरह से आईपीएल 2019 का फाइनल उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं