#2 दिनेश कार्तिक
आईपीएल 2018 में दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गई। अपनी कप्तानी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार खेल दिखाया। बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2018 सीजन काफी शानदार रहा।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2018 में 16 मैचों में खेलते हुए 498 रन स्कोर किए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के मामले में नौवें नंबर पर रहे। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर टीम को प्लेऑफ में भी एंट्री दिलवा दी। लेकिन दुर्भाग्यवश कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक उस समय कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व भी किया है। साल 2015 में आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 10.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था। बड़ी रकम चुकाने के चलते फ्रैंचाइजी को दिनेश कार्तिक से उम्मीदें भी काफी थी, लेकिन दिनेश कार्तिक आरसीबी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और 16 मुकाबले खेलते हुए 12.81 की औसत से सिर्फ 141 रन ही बना पाए। अपने खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें अगले साल के लिए आरसीबी ने अपनी साथ शामिल नहीं किया।
हालांकि आरसीबी से निकलने के बाद गुजरात लॉयन्स के लिए खेलते हुए कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया और साल 2016 में 335 रन स्कोर किए तो वहीं साल 2017 में 361 रन स्कोर किए।