IPL: इन तीन खिलाड़ियों ने विराट कोहली की कप्तानी में RCB के लिए किया निराशाजनक प्रदर्शन

#1 शेन वॉटसन

Ad

आईपीएल सीजन 2018 में शेन वॉटसन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिसको अपने साथ रिटेन न करने पर आरसीबी को काफी ज्यादा पछतावा हुआ होगा। अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास में सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक है। वॉटसन 2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे।

राजस्थान पर प्रतिबंध लगने के बाद साल 2016 में आरसीबी ने 9.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर वॉटसन को अपने साथ शामिल कर लिया। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए वॉटसन गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे। आरसीबी के लिए वॉटसन ने साल 2016 में 179 रन और साल 2017 में महज 71 रन ही स्कोर किए। अपनी खराब फॉर्म के चलते आरसीबी ने साल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में वॉटसन को नकार दिया।

इसके बाद साल 2018 के आईपीएल सीजन में दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने वॉटसन को अपने साथ शामिल किया और वॉटसन ने चेन्नई की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया। शेन वॉटसन ने आईपीएल सीजन 2018 में दो शतक लगाए। पूरे सीजन में 15 मैचों में वॉटसन ने 555 रन बना डाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवे स्थान पर रहे। इसके साथ ही वॉटसन की बल्लेबाजी औसत 39.64 और स्ट्राइक रेट 154.59 की रही।

वहीं सनराइजर्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन ने अकेले अपने दम पर शतकीय पारी को अंजाम देकर चेन्नई के तीसरी बार खिताब जीतने में अहम भूमिका अदा की।

लेखक: रैना सिंह

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications